उप्र : अमेठी में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला दलित युवक का शव

उप्र : अमेठी में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला दलित युवक का शव

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 08:00 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 08:00 PM IST

अमेठी, सात जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के एक गांव में शनिवार को एक दलित युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में पेड़ से फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक चंद्रिका प्रसाद कोरी (18) का शव गांव के निकट बगीचे में आम के पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक के पिता जगदेव कोरी ने आज सुबह मुंशीगंज थाने में इस बात जानकारी दी।

थाना मुंशीगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत