भदोही में दलित युवक का शव बरामद

भदोही में दलित युवक का शव बरामद

  •  
  • Publish Date - February 18, 2023 / 06:35 PM IST,
    Updated On - February 18, 2023 / 06:35 PM IST

भदोही,(उप्र) 18 फरवरी (भाषा) जिले के औराई थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने एक अनुसूचित जाति (दलित) के युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

औराई थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गगन राज सिंह ने बताया कि नरथुआ गांव की पुलिया के नीचे एक लाश के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद किया।

उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के लोहरा निवासी ओमप्रकाश (42) के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश के बड़े भाई मंगरू राम की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर एसएचओ ने बताया कि ओमप्रकाश की पत्नी नहीं है और उसकी 12 वर्ष की एक बेटी ननिहाल में रहती है। उन्होंने बताया कि वह घर में अकेला रहता था तथा पिछले तीन दिनों से उसे घर पर नहीं देखा गया।

एसएचओ ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई। उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

भाषा सं आनंद

दिलीप

दिलीप