अतीक अहमद की हत्या को लेकर यूपी के मंत्री का बड़ा बयान, बताया किसने और क्यों कराई हत्या ?

Dharampal Singh Claims opposition has murdered Atiq Ahmad: अतीक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि विपक्ष ने ही कराई है। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के जरिए विपक्ष के कई गंभीर राज खुलने वाले थे, इसलिए ही विपक्ष के द्वारा अतीक की हत्या कराई गई है।

अतीक अहमद की हत्या को लेकर यूपी के मंत्री का बड़ा बयान, बताया किसने और क्यों कराई हत्या ?

Cabinet Minister

Modified Date: April 22, 2023 / 06:19 pm IST
Published Date: April 22, 2023 6:19 pm IST

Atiq Ahmed Shootout: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf) की हत्या को लेकर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने बड़ा बयान दिया है। कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ने कहा कि अतीक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि विपक्ष ने ही कराई है। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के जरिए विपक्ष के कई गंभीर राज खुलने वाले थे, इसलिए ही विपक्ष के द्वारा अतीक की हत्या कराई गई है।

धर्मपाल सैनी ने हालांकि इस दौरान किसी खास पार्टी या दल का नाम तो नहीं लिया लेकिन दावा किया कि सच यह है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या विपक्ष ने करवाई है। विपक्ष के कुछ गंभीर राज माफिया अतीक के पास थे, जिनके खुलने के डर से विपक्ष ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करवा दी। कैबिनेट मंत्री ने ये बात उस वक्त कही जब वो निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

योगी राज में माफिया मिट्टी में मिला दिए गए ?

वरिष्ठ मंत्रियों में गिने जाने वाले बीजेपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने ये भी कहा कि पूर्व सरकारों में माफिया अतीक के आतंक का इतना खौफ था कि पुलिस के अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे। अदालतों में जज, माफिया अतीक के मामलों पर सुनवाई से इंकार कर देते थे, लेकिन योगी सरकार ने इसे ठीक करने का काम किया है। योगी सरकार में आज माफिया जेल में हैं या फिर मिट्टी में मिला दिए गए हैं।

बता दें कि 15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद की प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई था। पुलिस कस्टडी में दोनों भाईयों को यहां मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था। तभी तीन हमलावरों ने सिर में गोली मारकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी।

read more:  CG News: विस चुनाव के नजदीक आते ही उभरकर सामने आ रही कांग्रेस नेताओं में गुटबाजी, एक-दूसरे पर लगा रहे ऐसे आरोप 

read more: शर्मसार हुआ पवित्र रिश्ताः कलयुगी बाप ने अपनी बेटी को बनाया हवस का शिकार, सहेली के साथ भी किया घिनौना काम 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com