उप्र एसटीएफ ने मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया

उप्र एसटीएफ ने मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 04:52 PM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 04:52 PM IST

लखनऊ, चार मई (भाषा) उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बृहस्‍पतिवार को मेरठ में एक मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया, ‘अनिल दुजाना एक वांछित अपराधी था, मेरठ के जानी थाना अंतर्गत एक गांव में हमारी टीम ने उसे घेर लिया था। दुजाना ने बचने के लिए हमारी टीम पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।’

दुजाना को घेरने वाली एसटीएफ टीम का नेतृत्व उप्र एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह कर रहे थे।

गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव निवासी अनिल दुजाना पर 60 से अधिक मामले दर्ज हैं । पुलिस ने बताया कि पश्चिमी उप्र के विभिन्न जिलों में दुजाना के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने समेत विभिन्न मामले दर्ज हैं ।

भाषा जफर रंजन

रंजन