नशे में धुत युवक कर रहा था हवाई फायरिंग, गोली लगने से हुई मां की मौत
Drunken youth was firing in air : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौविया थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा नशे में धुत होकर हवा में चलाई गई गोली
BGYM district secretary murdered
इटावा : Drunken youth was firing in air : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौविया थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा नशे में धुत होकर हवा में चलाई गई गोली से उसकी मां की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी।
नशे की हालत में हवाई फायरिंग कर रहा था युवक
Drunken youth was firing in air : उन्होंने बताया कि चौविया थाना क्षेत्र के नगला मरदान गांव में नौ-दस जुलाई की दरमियानी रात को शिवप्रताप नामक व्यक्ति नशे की हालत में तमंचे से हवाई फायरिंग कर रहा था, तभी एक गोली छत पर खड़ी उसकी मां उर्मिला देवी (60) को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिंह के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े : जैकलीन के हाथ लगी इस फेम की बायोपिक, जिसमें खुलेंगे जीवन के कई राज

Facebook



