शपथपत्रों की ‘पावती’ पर गौर करे इनकार करने वाला निर्वाचन आयोग : अखिलेश

शपथपत्रों की 'पावती' पर गौर करे इनकार करने वाला निर्वाचन आयोग : अखिलेश

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 10:30 PM IST

लखनऊ, 17 अगस्त (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा द्वारा दिये गये शपथपत्र प्राप्त नहीं होने का दावा करने वाला आयोग उन हलफनामों की प्राप्ति की पावती पर गौर करे।

यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जो निर्वाचन आयोग यह कह रहा है कि हमें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा दिये गये हलफनामे नहीं मिले हैं, वह हमारे शपथपत्रों की प्राप्ति के प्रमाण स्वरूप दी गयी अपने कार्यालय की पावती को देख ले।’’

उन्होंने कथित रूप से डाक विभाग द्वारा दी गयी रसीदों की तस्वीरें भी टैग करते हुए लिखा, ‘‘इस बार हम मांग करते हैं कि निर्वाचन आयोग शपथपत्र दे कि यह जो डिजिटल रसीद हमें भेजी गयी है वह सही है, नहीं तो ‘निर्वाचन आयोग’ के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ भी शक के घेरे में आ जाएगा।’’

सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘भाजपा जाए तो सत्यता आए।’’

यादव का यह बयान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा एक प्रेसवार्ता में ‘वोट चोरी’ और अन्य अनियमितताओं के विपक्ष के आरोपों को गलत बताये जाने के बाद आया है।

यादव ने इससे पहले ‘एक्स’ पर एक अन्य संदेश में कहा था कि सपा ने ‘वोट डकैती’ के 18 हजार शपथ पत्र आयोग को दिये थे लेकिन कार्रवाई शून्य है।

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार