हर समस्या पर होगी प्रभावी कार्रवाई, जरूरतमंदों को मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ

हर समस्या पर होगी प्रभावी कार्रवाई, जरूरतमंदों को मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 03:44 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 03:44 PM IST

गोरखपुर (उप्र) 28 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को “जनता दर्शन” में आए फरियादियों को भरोसा देते हुए कहा कि हर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई होगी और जरूरतमंदों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान एक महिला ने अपनी नन्ही बिटिया के इलाज में मदद और आवास की व्यवस्था करने की गुहार लगाई।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बिटिया को गोद में लेकर बैठी महिला को भरोसा दिया कि बच्ची का अच्छे से अच्छा इलाज सरकार कराएगी और उसके परिवार के लिए आवास की भी व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश भी दिया।

जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे हर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जन समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं।

बयान में कहा गया कि जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी से उनके प्रार्थना पत्र लिए और निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संदर्भित कर निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने आवास के लिए जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजना से मकान दिलाने और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के इलाज में भरपूर आर्थिक सहायता देने का वादा भी किया। अपराध व जमीन कब्जा किए जाने से संबंधित शिकायतों पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पुलिस को अपराधियों व भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

भाषा आनन्द अमित दिलीप

दिलीप