पीलीभीत में आठ वर्षीय बच्चे से दुष्कर्म, दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पीलीभीत में आठ वर्षीय बच्चे से दुष्कर्म, दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 09:20 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 09:20 PM IST

पीलीभीत (उप्र) 10 जनवरी (भाषा) पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्चे से दुष्कर्म करने के आरोप में दो नाबालिग लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पूरनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पवन पांडेय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों नामजद नाबालिग आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित बालक का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।’’

पुलिस ने बताया कि पीलीभीत जिले में आठ वर्षीय लड़के के यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 11 और 15 वर्ष की आयु के दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लेकर उन्हें विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है। उसने बताया कि 11 वर्षीय आरोपी लड़का पीड़ित का चचेरा भाई है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसका चचेरा भाई उसे पास के खेत में घसीटकर ले गया, जहां दोनों नाबालिग लड़कों ने उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया और उसे धमकी कि यदि उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे।

उसने बताया कि यह घटना पांच जनवरी की बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित बालक ने घर पहुंचकर अपनी मां को पूरी घटना बताई जिसके बाद पीड़ित के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी