अमेठी में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

अमेठी में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 02:18 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 02:18 PM IST

अमेठी (उप्र), 29 अप्रैल (भाषा) अमेठी में सहजीपुर के पास रेलवे लाइन पार करते समय एक ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के अंतु थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की निवासी उतरहिन सरोज (70) अपने मायके जा रही थी, तभी लखनऊ-वाराणसी रेल खंड के सहजीपुर के पास रेल लाइन पार करते समय इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।

प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर संदीप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नरेश

नरेश