झांसी (उप्र), सात अगस्त (भाषा) झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे उसमें दबकर 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कटेरा थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे कघर गांव में हुई, जहां बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया।
उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान हरगोविंद की पत्नी बत्ती (75) के रूप में हुई है। वह मलबे में दब गई थीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मऊरानीपुर के उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान