उप्र: लापता हुए बीटेक के छात्र का शव पोखर से बरामद

उप्र: लापता हुए बीटेक के छात्र का शव पोखर से बरामद

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 12:40 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 12:40 PM IST

झांसी (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) झांसी जिले के गुरसराय इलाके में लापता हुए बीटेक के एक छात्र का शव संदिग्ध हालत में सड़क के किनारे एक पोखर से बरामद किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गुरसराय थाना क्षेत्र स्थित सिंगार गांव के निवासी अरविंद पटेल का 19 वर्षीय बेटा मृदुल बीटेक का छात्र था जो छुट्टी पर घर आया था। चार दिसंबर की शाम वह अपने स्कूटर से घूमने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।

उन्होंने बताया कि तलाश किए जाने के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चलने पर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को बमौरी मार्ग के किनारे स्थित एक गहरे पोखर में उसका शव मिला। उसकी स्कूटी का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि