इटावा, 20 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में घर की छत पर मां के साथ धूप सेंकने के दौरान खेलते समय एक बच्चे की नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विक्रम सिंह ने बताया कि जिले के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाली खुर्द में मंगलवार को घर के ऊपर छत पर सर्दी में ठंड से बचाव के लिए मां के साथ धूप में खेलते समय अचानक छत से नीचे गिरने से मासूम पाशू (डेढ़ वर्ष) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाषा
सं, आनन्द रवि कांत