पूर्व विधायक शाहनवाज राना बलात्कार के प्रयास के मामले में बरी

पूर्व विधायक शाहनवाज राना बलात्कार के प्रयास के मामले में बरी

  •  
  • Publish Date - November 16, 2022 / 08:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने बुधवार को पूर्व विधायक शाहनवाज राना तथा दो अन्य को दिल्ली की रहने वाली एक महिला से बलात्कार के प्रयास के एक मामले में बरी कर दिया।

विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए अदालत) गोपाल उपाध्याय ने राना, इमरान तथा सरताज को सुबूतों के अभाव में बरी कर दिया।

बचाव पक्ष के वकील आफताब कैसर के मुताबिक पुलिस ने वर्ष 2001 में सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में दिल्ली की रहने वाली एक महिला से बलात्कार की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया था।

महिला की शिकायत के मुताबिक राना और उनके साथियों ने महिला को मुजफ्फरनगर में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था और उससे बलात्कार की कोशिश की थी।

भाषा सं सलीम अमित

अमित