उत्तर प्रदेश: पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 04:28 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 12:10 AM IST

Raipur News/ Image Credit: IBC24 File

बुलंदशहर:  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए मेडिकल जांच और चरित्र सत्यापन प्रक्रिया के दौरान एक व्यक्ति को अभ्यर्थी बनकर उपस्थित होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More : Today MP Weather Latest Update: राजधानी में तेज हवाओं के साथ बरसे बदरा, कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन परिसर में जारी पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान बुलंदशहर जिले के ककोड़ थानाक्षेत्र के सेदमपुर गांव का रहने वाला अभिषेक सोलंकी नाम का युवक भर्ती स्थल पर पहुंचा और उसने‘कॉल लेटर’ पेशकर अनुरोध किया कि उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाए। उन्होंने बताया कि पड़ताल करने पर पता चला कि अभिषेक का नाम सूची में नहीं है।

Read More : Shubham Sahu Murder Case: इस पार्टी के नेता की सरेआम हत्या, शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे परिजन, अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि बारीकी से जांच करने पर ‘कॉल लेटर’ फर्जी पाया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने दस्तावेज में हेराफेरी करने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी ने बताया कि कोतवाली नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

ताजा खबर