Farrukhabad Encounter: 8 साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने मार गिराया 1 लाख का इनामी अपराधी, रेपिस्ट मनु था साइको किलर

Farrukhabad Encounter: 8 साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने मार गिराया 1 लाख का इनामी अपराधी, रेपिस्ट मनु था साइको किलर

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 09:48 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 09:48 PM IST

Farrukhabad Encounter/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 8 साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या का मामला,
  • आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया,
  • 1 लाख का इनामी अपराधी था मनु,

फर्रुखाबाद: Farrukhabad Encounter: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साइको क्रिमिनल को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह वही दरिंदा था जिस पर आरोप था कि उसने बुआ के घर आई 8 साल की मासूम बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था।

Read More : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, फेसबुक-व्हाट्सएप से ऐसे होती थी बुकिंग

Farrukhabad Encounter: 27 जून को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बच्ची अचानक लापता हो गई थी। 28 जून को मैनपुरी जिले के भोगांव इलाके में उसका शव बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। यह मामला सामने आते ही जिलेभर में हड़कंप मच गया और पुलिस पर दबाव बढ़ गया कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। इस वारदात का मुख्य आरोपी मनु पुत्र लटूरी सिंह निवासी पखना थाना मेरापुर था। वह एक साइको प्रवृत्ति का अपराधी था, जिसकी आपराधिक हिस्ट्री पहले से ही लंबी थी। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण जैसे गंभीर अपराध दर्ज थे। बच्चों को निशाना बनाना उसकी मानसिक विकृति को दर्शाता है। इसी वजह से पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

Read More : राजधानी में फिर सक्रिय हुआ ‘चड्डी-बनियान गैंग’! शहर में कॉलोनियों में चोरी की वारदात, नकाबपोश चोरों की घुसपैठ CCTV में कैद

Farrukhabad Encounter: शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी खाटू श्याम मंदिर के पीछे जंगल में छिपा है। इसके बाद मोहम्मदाबाद थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को फंसा देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली एसओजी प्रभारी सचिन सिंह चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जिससे वे बच गए लेकिन गिरने से उनके हाथ में चोट आई। इस दौरान एसओजी जवान अमरदीप भी घायल हुआ। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी को दो गोलियां लगीं। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।