Dowry Harassment: ‘सोशल मीडिया पर रील बनाओ…पैसे कमाओ…तुम्हारा खर्च नहीं वहन कर सकता’ ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करने का निकाला नया तरीका

Dowry Harassment News: 'सोशल मीडिया पर रील बनाओ...पैसे कमाओ...तुम्हारा खर्च नहीं वहन कर सकता' ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करने का निकाला नया तरीका

  •  
  • Publish Date - September 27, 2025 / 02:38 PM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 02:38 PM IST

Dowry Harassment News: 'सोशल मीडिया पर रील बनाओ...पैसे कमाओ...तुम्हारा खर्च नहीं वहन कर सकता' / Image: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया पर रील और फोटो पोस्ट करके पैसे कमाने के लिए मजबूर
  • स्कॉर्पियो कार, ₹5 लाख नकद और सोने की चेन मांग करने का भी आरोप
  • ससुराल वालों ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया

फतेहपुर: Dowry Harassment कहने को तो भारत में दहेज लेना और देना दोनों अपराध है, लेकिन कई इलाकों में दहेज देने लेने की प्रथा आज भी चली आ रही है। वहीं दूसरी ओर दहेज प्रताड़ना के मामलों में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ससुराल वालों ने बहू को प्रताड़ित करने का ऐसा मामला खोज निकाला है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। फिलहाल डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने बहू को घर से निकाल दिया है जिसके बाद वो ससुराल के सामने ही धरने पर बैठ गई है।

Dowry Harassment मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के शकुन नगर का है, जहां बहू बनकर आई युवती की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुए कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता की मानें तो पति कहता था कि मैं तुम्हारा खर्च नहीं उठा पाउंगा, खर्च उठाने के लिए तुम सोशल मीडिया पर रील बनाओ, फोटो पोस्ट करो। नहीं कमाओगे तो पैसे कहां से आएंगे। इतना ही नहीं पीड़िता ने ससुराल वालों पर स्कॉर्पियो, 5 लाख रुपए कैश और सोने की चेन मांगने का भी आरोप लगाया है।

वहीं, जब युवती ने रील बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से मना कर दिया तो ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है। ससुराल वालों के घर से निकाले जाने के बाद पीड़ित युवती ने ससुराल के सामने ही मोर्चा खोल दिया है। पिछले दो दिनों ने युवती घर के सामने ससुराल वालों के सामने धरने पर बैठी हुई है।

ये भी पढ़ें

यह "घटना" उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबंधित है?

यह घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से संबंधित है।

दहेज के अलावा पति ने बहू से "क्या" करने को कहा था?

पति ने बहू से अपना खर्च चलाने के लिए सोशल मीडिया पर रील बनाने और फोटो पोस्ट करके पैसे कमाने को कहा था।

ससुराल वालों ने बहू से "किन" चीजों की मांग की थी?

ससुराल वालों ने बहू से स्कॉर्पियो कार, ₹5 लाख नकद और सोने की चेन की मांग की थी।

पीड़ित बहू "कितने" दिनों से धरने पर बैठी है?

पीड़ित बहू पिछले दो दिनों से ससुराल के सामने धरने पर बैठी है।

दहेज लेना और देना भारत में "कैसा" अपराध है?

दहेज लेना और देना दोनों ही भारत में कानूनी रूप से अपराध है।