अमेठी में लड़की के अपहरण के आरोप में भाजपा विधायक के भतीजे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

अमेठी में लड़की के अपहरण के आरोप में भाजपा विधायक के भतीजे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 07:47 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 07:47 PM IST

अमेठी, 13 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के सिलसिले में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के मौजूदा विधायक के भतीजे समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

थाना मोहनगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त मामले में पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर रवि कुमार, बाबादीन और रामबचन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (2) (अपहरण), 87 (महिला का अपहरण कर विवाह के लिए मजबूर करना) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। मोहनगंज थाने में पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गांव के रवि कुमार (विधायक का भतीजा), बाबादीन तथा रामबचन बहला-फुसला कर आठ जून को उसकी 16 वर्षीय बेटी को भगा ले गए। नाबालिग लड़की शुक्रवार को रायबरेली बस स्टेशन पर मिली है।

इस मामले में प्रथम आरोपी प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और जगदीशपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश पासी का भतीजा रवि कुमार बताया गया है।

सूत्रों के अनुसार विधायक का भतीजा अपने दो दोस्तों के साथ लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया। पीड़िता की मां का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी घर में रखे 80 हजार रुपये भी साथ लेकर चली गई। काफी ढूंढने के बाद उसकी बेटी रायबरेली बस स्टॉप पर मिली, जिसके बाद उसे लेकर थाने पहुंची और तहरीर दी। मां की तहरीर पर पुलिस ने रवि, बाबादीन और राम बचन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में जब जगदीशपुर के विधायक सुरेश पासी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ मैं लखनऊ में हूं, मुझे मुकदमा दर्ज होने की कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी पता कर रहा हूं।”

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत रवि कांत