Fire breaks out at Mahakumbh Sector -18। Photo Credit: IBC24
Fire breaks out at Mahakumbh Sector -18: प्रयागराज। महाकुंभ में एक बार फिर आगजनी की खबर सामने आई है। मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
फिलहाल हादसे में किसी के जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि, महाकुंभ मेला क्षेत्र में तीसरी बार आग लगी है। इससे पहले सेक्टर 21 में आग लगी थी। तो वहीं दो ङफ्ते पहले तुलसी मार्ग पर स्थित सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में छोटा सिलेंडर फटने से भी आग का तांडव देखने मिला था।
▶️प्रयागराज | महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।#Mahakumbh #Kumbh2025 #Firebrigade #Prayagraj pic.twitter.com/aVkcnd44WH
— IBC24 News (@IBC24News) February 7, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API