Fire breaks out at Mahakumbh Sector -18: महाकुंभ में फिर भभकी आग.. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

Fire breaks out at Mahakumbh Sector -18: महाकुंभ में फिर भभकी आग.. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद Fire broke out in Mahakumbh

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 11:21 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 11:37 AM IST

Fire breaks out at Mahakumbh Sector -18। Photo Credit: IBC24

Fire breaks out at Mahakumbh Sector -18: प्रयागराज। महाकुंभ में एक बार फिर आगजनी की खबर सामने आई है। मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

Read More: Ayodhya Ram Mandir Darshan Timing: राम भक्तों के लिए जरूरी खबर.. फिर बदला मंदिर दर्शन का समय, अब इतने बजे तक खुले रहेंगे पट 

फिलहाल हादसे में किसी के जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि, महाकुंभ मेला क्षेत्र में तीसरी बार आग लगी है। इससे पहले सेक्टर 21 में आग लगी थी। तो वहीं दो ङफ्ते पहले तुलसी मार्ग पर स्थित सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में छोटा सिलेंडर फटने से भी आग का तांडव देखने मिला था।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

महाकुंभ मेला क्षेत्र में कहां आग लगी है?

यह घटना शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में हुई है।

क्या इस हादसे में कोई हताहत हुआ है?

फिलहाल, किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

इससे पहले कहां आग लग चुकी है?

महाकुंभ क्षेत्र में यह तीसरी आगजनी की घटना है। इससे पहले सेक्टर-21 और सेक्टर-19 में आग लगी थी।

आग लगने का कारण क्या था?

अभी तक आग लगने के ठीक कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन पिछले मामलों में सिलेंडर फटने जैसी घटनाएं वजह बनी थीं।

क्या आग पर काबू पा लिया गया है?

दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।