Daarubaaz Post Master Video Viral: दारूबाज पोस्ट मास्टर की करतूतों का खुलासा… शाम 5 बजे के बाद दारूखाने में बदल जाता है पोस्ट ऑफिस, देखें वीडियो
Daarubaaz Post Master Video Viral: दारूबाज पोस्ट मास्टर की करतूतों का खुलासा... शाम 5 बजे के बाद दारूखाने में बदल जाता है पोस्ट ऑफिस
विष्णु कुमार, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के फ़रिहा पोस्ट ऑफिस में तैनात दारूबाज पोस्ट मास्टर का एक वीडियो सामने आया है। बता दें कि शाम 5:00 बजे के बाद पोस्ट ऑफिस फरिहा दारूखाने में बदल जाता है। इतना ही नहीं खुद ही पोस्ट ऑफिस खोलकर पोस्ट मास्टर दारूबाजी करता है।
Read More: Delhi Police Video Viral: ये कौन सी नफरत… राजधानी में सड़क किनारे नमाज़ पढ़ते व्यक्ति को पुलिस ने मारी लात, वीडियो वायरल
दारू बाजी के कुछ वीडियो सामने आये हैं, जिसमें बोतल रखी हुई है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में कई नमकीन के पाऊच भी मिले। एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पोस्ट मास्टर डटकर गाली गलौज कर रहा है। पोस्ट मास्टर ने दारू पीकर पोस्ट ऑफिस में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस को मौके पर पुलिस पहुंची।

Facebook



