UP Road Accident: कार और डंपर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर 5 लोगों मौत, इतने लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश: डंपर से टकराई अनियंत्रित कार, पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 11:01 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 12:11 AM IST

कौशांबी, 19 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बृहस्पतिवार शाम दूसरी लेन में चल रहे एक डंपर से अनियंत्रित आल्टो कार के टकराने की दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कोखराज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ककोढा़ गांव के सामने हुई।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि देर शाम प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही एक आल्टो कार ककोढा़ गांव के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर एक डंपर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में घायल एक महिला सहित दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि दो मृतकों की पहचान फतेहपुर जिले के एमरा गांव के रहने वाले राज बहादुर (55) और आदित्य कुमार (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि शेष तीन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही बाकी के लोगों की पहचान हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया हालांकि चालक मौके से फरार है।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र