UP News : पूर्व बाहुबली विधायक को गायिका से दुष्कर्म के मामले में 15 साल कैद की सजा, MP-MLA कोर्ट ने लगाया जुर्माना

UP News : ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे विजय मिश्रा को MP-MLA कोर्ट ने सिंगर से रेप मामले में 15 साल की सजा सुनाई है।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2023 / 04:35 PM IST,
    Updated On - November 4, 2023 / 04:53 PM IST

MP Rajveer Diler passes away

आनंद तिवारी की रिपोर्ट…

भदोही : UP News : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे विजय मिश्रा को MP-MLA कोर्ट ने सिंगर से रेप मामले में 15 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने एक लाख दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। वाराणसी की रहने वाली गायिका ने साल 2020 में गोपीगंज कोतवाली में रेप केस दर्ज कराया था और पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर आरोप लगा था कि उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए गायिका का घर बुलाकर रेप किया था।

यह भी पढ़ें : PM Modi in Durg: दुर्ग में PM मोदी का संबोधन, तीन दिसंबर को आपको मिल जाएगी मुक्ति…मुझ पर भरोसा करो 

UP News :  अब कोर्ट ने इस मामले में पूरी सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुना दिया है। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में विजय मिश्रा के बेटे और नाती ज्योति उर्फ विकास मिश्रा को सबूत के अभाव में बरी किया है।

बता दें कि, वाराणसी की एक गायिका ने साल 2020 में गोपीगंज थाने में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में पहले पूर्व विधायक, पुत्र व पोते आरोपी बनाया गया था। सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले में पूर्व विधायक को दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराया था और उनके पुत्र और पोते को बरी कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में भदोही की एमपी-एमएलए (एडीजे FTC प्रथम) न्यायाधीश सुबोध सिंह ने गैंगरेप हटाकर 376 (2)(एन) व अन्य में दोषी ठहराते हुए विजय मिश्रा को 15 साल की सजा सुनाई है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp