TI rape to female constable
हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र की एक महिला को सात दिनों तक बंधक बनाकर कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता के पति की तहरीर पर राठ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read more : CG New district : कल से छत्तीसगढ़ के नक्शे में जुड़ जाएंगे दो और नए जिले, CM भूपेश करेंगे शुभारंभ
पीड़िता के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 22 अगस्त को उसकी पत्नी बाजार में सब्जी लेने गई थी, तभी पड़ोस में रहने वाली रुबी सैनी से उसकी मुलाकात हो गयी और वह उसे अपने घर ले जाने की बात कहकर कोल्ड ड्रिंक पिलाया जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद उसकी पत्नी बेहोश हो गयी और उसे बंधक बनाकर ले जाया गया और सात दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। राठ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार राय ने बताया, ”शिकायत के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को रूबी, ओंकार सैनी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतहीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।”
Read more : ससुराल पहुंचते ही ये बड़ा कांड कर गई दुल्हन, पहले दूल्हे को किया बेहोश फिर….
यह दावा किया गया है कि महिला को 29 अगस्त की शाम को महोबा जिले के चरखारी गांव के रहने वाले ओमकार सैनी के घर से बरामद किया गया है। हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी कि पीड़िता के पति ने अपनी लापता पत्नी के बारे में पहले पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया और आखिरकार उसने अपनी पत्नी को आरोपियों के चंगुल से कैसे निकाला। एसएचओ ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पीड़ित महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।