गाजियाबाद (उप्र) 18 जनवरी (भाषा) गाजियाबाद जिले की एक विशेष अदालत ने पांच वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है।
अभियोजन पक्ष ने रविवार को बताया कि विशेष पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश नीरज गौतम ने दोषी महाजन पर शनिवार को 1.30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
उन्होंने कहा कि जुर्माने की राशि में से एक लाख रुपये मृत बच्ची के पिता को दिए जाएंगे। बच्ची की आठ अप्रैल 2019 को मुरादनगर थाना क्षेत्र में बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।
ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बलात्कार के ऐसे मामलों में पुलिस बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी प्रयास कर रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान