Durg Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
गाजियाबाद: Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के विजय नगर स्थित एक सरकारी बालिका विद्यालय में 11वीं कक्षा की दो छात्राओं को कथित तौर पर सिंदूर का टीका लगाने पर शिक्षकों ने कक्षा से बाहर निकाल दिया। इसके विरोध में हिंदू संगठन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। मंगलवार को हुई इस घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Ghaziabad News: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता अश्विनी शर्मा ने प्रेस को जारी एक बयान में आरोप लगाया कि शिक्षक ने छात्राओं को धमकी दी कि अगर उन्होंने सिंदूर लगाना जारी रखा तो उन्हें परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा। जब छात्राओं ने इस घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी, तो विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और उन्होंने घटना पर नाराजगी जताते हुए विरोध दर्ज कराया।
बयान के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने प्रधानाचार्या विभा चौहान को भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न होने की चेतावनी दी। अभिभावकों और विहिप सदस्यों ने बाद में स्कूल के गेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रधानाचार्या चौहान ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि विद्यालय में धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाएगा। सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने कहा, ”इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। मौके पर कानून-व्यवस्था कायम है। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।”