गाजियाबाद : कारोबारी को बंधक बनाकर 2.25 करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने के मामले में सात गिरफ्तार

गाजियाबाद : कारोबारी को बंधक बनाकर 2.25 करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने के मामले में सात गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 21, 2023 / 10:34 PM IST,
    Updated On - October 21, 2023 / 10:34 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 21 अक्टूबर (भाषा), गाजियाबाद जिले की नंदग्राम पुलिस ने एक कारोबारी को बंधक बनाकर 2.25 करोड़ रुपये की उगाही करने के आरोप में एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (नगर) निपुण अग्रवाल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि 15 अक्टूबर को पुलिस को दिल्ली के जनकपुरी निवासी शशांक शर्मा से 2.75 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने देहरादून जा रहे आरोपियों से उनकी एसयूवी जीप से 25 लाख रुपये बरामद किए। आरोपियों की पहचान शिल्पा त्यागी, हर्षित, कार्तिक, प्रदीप, पीताम्बर, निशांत त्यागी (सभी दिल्ली निवासी) और मोदीनगर के निमिश के रूप में हुई। फिरौती के बारे में पूछताछ के बाद पुलिस ने निमिष के मोदीनगर स्थित घर से दो करोड़ रुपये बरामद किये।

उन्होंने बताया कि फिरौती वसूलने की मास्टरमाइंड इशांत त्यागी की पत्नी शिल्पा त्यागी ने पुलिस को बताया कि कारोबारी शशांक शर्मा और उनकी वित्तीय स्थिति के बारे में उसके पति को जानकारी थी।

अग्रवाल ने बताया कि 14 अक्टूबर को इशांत ने कारोबार के बहाने शर्मा को बुलाया और एक फ्लैट में बंधक बना लिया और जान से मारने की धमकी दी। बाद में उन्होंने छह करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।

अग्रवाल ने बताया, ‘वह शर्मा के दोस्तों से 2.75 करोड़ रुपये वसूलने में कामयाब रहा और उसे मुक्त कर दिया। शेष राशि 25 लाख रुपये प्रति माह की किस्तों के रूप में दी जानी थी।’

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मुख्य अपराधी ईशांत को कुछ दिन पहले उत्तराखंड में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल देहरादून जेल में बंद है।

डीसीपी ने कहा, ‘जब हमने उन्हें गिरफ्तार किया तो आरोपी फिरौती की रकम बांटने के लिए देहरादून जा रहे थे।’

भाषा सं जफर धीरज

धीरज