गाजियाबाद, चार मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 1997 में ‘रेल रोको आंदोलन’ के दौरान ट्रेन के आवागमन में बाधा डालने के आरोप में सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
करीब 28 वर्ष पूर्व हुई इस घटना के समय पिलखुवा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत ये गिरफ्तारियां की गयी हैं।
आरोपियों की पहचान पिलखुवा थाना क्षेत्र के निवासी चंद्रभान, राकेश सिंह, विनोद कुमार, महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, ब्रह्मवती और किशन वती के रूप में की गयी है। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जीआरपी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले के शुरुआती चरणों में जमानत हासिल करने के बाद आरोपी अदालत में पेश नहीं हुए। इस कारण उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किए गए।
सीओ ने बताया, ‘लंबे समय से जारी वारंट पर कार्रवाई करते हुए हमने शनिवार को आरोपियों के घरों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान सभी सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।’
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को बाद में अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत