गाजियाबाद : विस्फोट के बाद दो मंजिला मकान ढहने से तीन नाबालिग की मौत, चार घायल

गाजियाबाद : विस्फोट के बाद दो मंजिला मकान ढहने से तीन नाबालिग की मौत, चार घायल

  •  
  • Publish Date - September 23, 2023 / 11:29 PM IST,
    Updated On - September 23, 2023 / 11:29 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) जिले के लोनी इलाके में शनिवार को विस्फोट के बाद दो मंजिला मकान ढह जाने से तीन नाबालिग की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद यादव ने बताया कि मकान मालिक शकील ने अपना मकान शारिक को किराए पर दे रखा था। उन्होंने बताया कि मकान में कथित तौर पर पटाखे बनाए जा रहे थे, जिसमें धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पहुंचकर बचाव का काम शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।

डीसीपी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने मलबे से सात लोगों को निकाला। घटना में इमरान (16) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अलीना (12) और अलीशा (10) को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डीसीपी ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं कि क्या यह अवैध पटाखे बनाते समय विस्फोट हुआ था, या खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ था।

पीड़ित के परिवार के सदस्य ने बताया कि अपराह्न करीब 11.30 बजे जब वे अपने घर में खाना बना रहे थे तो एक रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ। दूसरी तरफ, पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि जो मकान गिरा है, उसका इस्तेमाल अवैध पटाखे बनाने के लिए किया जाता था।

भाषा सं जफर आशीष

आशीष