Firing on Sachin Pilot Brother: सचिन पायलट के भाई पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने पहले की मारपीट, फिर दनादन दागी गोलियां
Firing on Sachin Pilot Brother in Ghaziabad : सचिन पायलट के भाई पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने पहले की मारपीट, फिर दनादन दागी गोलियां
Firing on Sachin Pilot Brother: सचिन पायलट के भाई पर जानलेवा हमला / Image Source: Facebook
- सचिन पायलट के ममेरे भाई पर हमला
- बाइक ओवरटेक करने पर बवाल
- आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद: Firing on Sachin Pilot Brother पूरा देश होली के रंग में एक दिन पहले सरोबोर नजर आ रहा है, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के भाई पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बाइक सवार रोहन को ओवरटेक करके रोका और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कार सवारों ने फायरिंग कर दी।
Firing on Sachin Pilot Brother मिली जानकारी के अनुसार मामला लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां शकलपुरा गांव के पास बुधवार दोपहर बाइक को साइड नहीं देने पर कार चालक और उसके भाई ने कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के ममेरे भाई के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों आरोपियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि शकलपुरा गांव निवासी रोहन कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के ममेरे भाई हैं। रोहन ने बताया कि मंगलवार सुबह वह दो मजदूरों के साथ गांव के पास स्थित मंदिर पर साफ सफाई करने गए थे। दोपहर को घर लौटते समय सामने चल रही ईको कार से काफी धूल उड़ रही थी। उनके द्वारा बाइक को कार के आगे निकालने पर कार चालक आपा खो बैठा।
कार चालक कुनाल ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और उनसे गाली-गलौज करने लगा। तभी कार चालक का भाई सुमित भी मौके पर पहुंच गया। आरोप है कि कार चालक के भाई ने रोहन के साथ मारपीट कर पिस्टल से दो राउंड फायरिंग कर दी। रोहन ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।

Facebook



