Wife Bit Off Husband Tongue: पति के सोते समय पत्नी ने दांतों से काट दिया ये अंग, चीखते चिल्लाते पहुंचा मां के पास, नामर्द होने के लगाए आरोप

wife bit off this part of her husband: UP के गाज़ियाबाद में पत्नी द्वारा दांतों से सोते समय पति की जीभ काट देने के मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पलटवार किया है। पत्नी ईशा ने बयान दिया है

Wife Bit Off Husband Tongue: पति के सोते समय पत्नी ने दांतों से काट दिया ये अंग, चीखते चिल्लाते पहुंचा मां के पास, नामर्द होने के लगाए आरोप

Wife Bit Off Husband Tongue, image source: file image

Modified Date: January 22, 2026 / 11:36 pm IST
Published Date: January 22, 2026 11:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोते समय पति पर हमलावर हुई पत्नी
  • गृह क्लेश में पत्नि ने काट दी पति की जीभ
  • खून से लथपथ चीखता-चिल्लाता कमरे से बाहर भागा

Ghaziabad news: UP के गाज़ियाबाद में पत्नी द्वारा दांतों से सोते समय पति की जीभ काट देने के मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पलटवार किया है। (wife bit off  husband Tongue) पत्नी ईशा ने बयान दिया है कि उसका पति नामर्द है। उसे प्रताड़ित करता था। ऐसे कई आरोप है जो अधिकतर विवाद के बाद पतियों पर लगना तय होता है।

वहीं पीड़ित विपिन की माँ बोली है कि 6 माह पहले बेटे की शादी हुई थी। पत्नी पास आने नहीं देती थी, बहू सिगरेट और शराब पीने की आदी थी और दिन-रात सोशल मीडिया पर रील बनाने में लगी रहती थी। इसी बात को लेकर घर में आए दिन झगड़े होते थे। उस दिन भी ईशा ने दिनभर कई रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कीं। (wife bit off  husband Tongue)  रील बनाने में ईशा ऐसा व्यस्त रही कि उसने रात का खाना नहीं बनाया।

शाम को जब विपिन ड्यूटी से घर लौटा और खाने के बारे में पूछा तो ईशा ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि विपिन ने गुस्से में ईशा को थप्पड़ मार दिया। इस दौरान गीता देवी ने बीच-बचाव कर बाहर से खाना मंगवाया और मामला शांत करवा दिया, लेकिन ईशा अंदर ही अंदर गुस्से से बौखला रही थी। (wife bit off  husband Tongue)  इसके बाद जब विपिन और ईशा सोने के लिए अपने कमरे में चले गए तो उनके बीच फिर से झगड़ा हो गया।

सोते समय पति पर हमलावर हुई पत्नी

यह झगड़ा इतना बढ़ा कि ईशा ने अपने दांतों से विपिन की आधी जुबान काट ली। (wife bit off  husband Tongue)  विपिन दर्द से चीखते हुए लहूलुहान हालत में दूसरे कमरे में पहुंचे। जहां उनकी मां सो रही थीं। जीभ कटने से खून बहता देख परिवार के लोग घबरा गए और पड़ोसियों की मदद से उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने विपिन को मेरठ रेफर कर दिया। दूसरी ओर, घटना के बाद आरोपी महिला घर की छत पर चली गई और सीढ़ियों का गेट बंद कर लिया। उसने फोन कर अपने मायके पक्ष को बुला लिया।

गृह क्लेश में पत्नि ने काट दी पति की जीभ

UP के गाजियाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। (wife bit off  husband Tongue)  उस समय यह बताया गया कि खाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने ऐसा खौफनाक रूप ले लिया कि पत्नी ने गुस्से में आकर पति की जीभ काट दी। जीभ का टुकड़ा बेड पर गिरा देख घर में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि पति ने खाना पसंद न आने पर पत्नी से कह दिया— “तुम अच्छा खाना नहीं बना पाती हो।” बस इसी बात पर पत्नी आपा खो बैठी। गुस्से में उसने सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और पति पर हमला कर दिया।

खून से लथपथ चीखता-चिल्लाता कमरे से बाहर भागा

घायल पति खून से लथपथ हालत में चीखता-चिल्लाता कमरे से बाहर भागा और मां के पास पहुंचा। (wife bit off  husband Tongue)  शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। आनन-फानन में उसे मोदीनगर के अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इधर वारदात के बाद पत्नी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। (wife bit off  husband Tongue) पड़ोसी दरवाजा खोलने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। अगले दिन सुबह जब महिला बाहर निकली तो गुस्साए रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी।

महिला का आरोप है कि वह दिनभर मेहनत करती थी, इसके बावजूद पति उससे मारपीट करता था और बार-बार ताना देता था कि खाना अच्छा नहीं बनाती। दोनों की शादी महज 10 महीने पहले मार्च में हुई थी।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com