Gonda Ardali Viral Video: 22 साल की छात्रा के साथ बंद कमरे में अश्लील हरकतें करते सरकारी कर्मचारी का वीडियो वायरल / Image Source: Screengrab
This browser does not support the video element.
गोंडा: Gonda Ardali Viral Video जिले के अपर उपजिलाधिकारी ऑफिस में तैनात 60 वर्षीय अर्दली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक युवती के साथ रंगरलियां मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अर्दली का वीडियो वायरल होने के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि अर्दली की अश्नील हरकत का दो वीडियो वायरल हुआ है।
Gonda Ardali Viral Video वायरल हुए 1 मिनट 36 सेकेंड के इस वीडियो में अर्दली अपने सरकारी क्वॉर्टर में छात्रा को बुलाकर अर्धनग्न अवस्था में उसका हाथ पकड़ते। गलत जगहों पर टच करते हुए और जबरन कपड़े उतारने की कोशिश करते हुए दिख रहा है। जबकि छात्रा असजह महसूस कर रही है और बार-बार खुद को छुड़ाने की कोशिश करते दिख रही है।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्रा ने अर्दली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी मुझे पिछले 4-5 दिनों से परेशान कर रहा था। नौकरी दिलाने के बहाने पार्क में बुलाया था। मैं पार्क पहुंची तो आरोपी मुझे अपने सरकारी क्वॉर्टर ले गया। अपने कपड़े उतार दिए। मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर चाकू दिखाया और जबरन कपड़े उतारने लगा। मैंने अगली बार आने का झांसा दिया, तब जाकर आरोपी ने मुझे जाने दिया।
पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी, पीड़िता बोली- जेल हो पीड़िता ने कहा- आरोपी के खिलाफ मैंने ऑनलाइन शिकायत की है। इसके बाद आरोपी ने मुझे फोन करके पूरे परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी है। मेरी प्रशासन से अपील है कि ऐसे आरोपी को जेल भेजा जाए, ताकि किसी और लड़की के साथ ऐसा न हो।
एडीएम को जांच का जिम्मा मामला संज्ञान में आते ही डीएम नेहा शर्मा ने आरोपी अर्दली हरिवंश शुक्ला को संस्पेंड कर दिया है। उनकी फाइल भी सील कर दी गई है। वहीं डीएम ने पूरे मामले की जांच एडीएम को सौंपी है। बताया गया कि आरोपी 5 महीने बाद रिटायरमेंट हरिवंश शुक्ला का 5 महीने में रिटायरमेंट होने वाला है। वह मूलरूप से हरदोई जिले का रहने वाला है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी रंगीन मिजाजी है। इससे पहले भी आरोपी कई लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा चुका है।