Gonda Ambulance Video: शर्मसार हुई इंसानियत! बीच सड़क एंबुलेंस से गिरा शव, हाइवे पर घिसटते हुए वीडियो वायरल

Gonda Ambulance Video: पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम करके घर वापस लेकर जा रही एंबुलेंस से अचानक कुछ लोगों ने बाहर निकाल दिया, जिससे शव घसीटता हुआ सड़क पर गिर गया।

Gonda Ambulance Video: शर्मसार हुई इंसानियत! बीच सड़क एंबुलेंस से गिरा शव, हाइवे पर घिसटते हुए वीडियो वायरल

image source: Journalist Vivek Sahu

Modified Date: August 6, 2025 / 09:32 pm IST
Published Date: August 6, 2025 9:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पिटाई के बाद हुई थी युवक की मौत
  • एंबुलेंस से शव को उतारने की कोशिश
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गोंडा: Gonda Ambulance Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आयी है।दरअसल, देहात कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एंबुलेंस से गिरा शव हाइवे पर घिसटते हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद लोगों ने इतना आक्रोश फैलया ​कि नाराज लोगों ने सड़क जाम लगाने की को​शिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को वहां से हटाया। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर चर्चा खूब हो रही है।

पिटाई के बाद हुई थी युवक की मौत

Gonda Ambulance Video, दरअसल, बताया जा रहा है कि शराब के पैसे के लेनदेन और मामूली कहासुनी में दबंगों ने बीते शुक्रवार की शाम युवक की पिटाई कर दी थी। यहां तक कि उसके पैर की उंगलियों को ईंट से कुचल दिया था। इसके बाज आज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया, युवक की दो माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं देर शाम चार थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस ने दी बड़ी जानकारी

वहीं सीओ सिटी आनंद कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अगस्त को शाम 6:30 बजे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर जाट गांव में हृदय लाल को आपसी विवाद में मारपीटा गया था। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायल को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा था। जहां पर इलाज के दौरान मृतक हृदय लाल की मौत हो गई।

एंबुलेंस से शव को उतारने की कोशिश

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद घर वापस ले जाया जा रहा था, जहां पर कुछ लोग के बहकावे में आकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के नीयत से एंबुलेंस से शव को उतारने की कोशिश की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त घटना पर तत्काल मौके पर उपस्थित पुलिस की टीम द्वारा शव को ससम्मान सड़क से हटाया गया तथा मृतक के परिजनों को समझाते हुए उनके घर लाया गया। जहां पर उनका अंतिम संस्कार कराया गया। इस मामले में चार नामित अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।

read more:  SAGE University: सेज यूनिवर्सिटी की “क्लास” प्रोग्राम को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने सराहा, मिलेंगे रोज़गार के बेहतर अवसर

read more:  चार मुक्केबाज अंडर 22 एशियाई मुक्केबाजी के फाइनल में


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com