Retired officer was involved in sex racket : गोंडा: उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में लगातार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो रहा हैं। इसी कड़ी में गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों की गोपनीय सूचना पर एक मकान में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवतियों और इसका संचालन कर रहे एक सरकारी रिटायर्ड कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के पहुंचते ही वहां पर मौजूद कुछ अन्य लोग फरार हो गए।
Retired officer was involved in sex racket : यूपी के गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव विमौर में एक मकान में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था। एक सरकारी विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी अपने मकान में इसका संचालन कर रहा था। इस मामले में आसपास के लोगों की शिकायत पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी संचालक संग दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। मौके से पुलिस को चकमा देकर कुछ युवक फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है।