Gorakhpur News
Gorakhpur News: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने अपने ही पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पहले पंचायत में समझौता हुआ, लेकिन अब पति ने उसे ब्लैकमेल कर उसकी जिंदगी नर्क बना दी है। पीड़िता के अनुसार, उसका पति नशीली दवा खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना चुका है और अब उस वीडियो को डिलीट करने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है।
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। सोमवार को पीड़िता रोते-बिलखते थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसका पति कई महीनों से उसे परेशान कर रहा है। महिला ने कहा, “साहब! मेरी मदद कीजिए, मेरे पति ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया है। जब मैं उसे डिलीट करने को कहती हूं तो वो मुझसे 10 लाख रुपये मांगता है।”
पीड़िता ने बताया कि उसका पति सीतापुर की एक फैक्ट्री में काम करता है, जहां उसकी एक युवती से अवैध संबंध हैं। वह उसी महिला से शादी करना चाहता है और इसी कारण वह अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। महिला ने कहा कि जब उसने इस रिश्ते का विरोध किया तो पति ने साजिश रच डाली।
एक दिन पति ने उसे नशीली दवा पिलाई और जब वह बेसुध हो गई तो उसके साथ बेशर्मी की हद पार करते हुए अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद से वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने बताया कि पति अब खुलेआम कहता है — “अगर वीडियो डिलीट करवाना चाहती हो, तो 10 लाख रुपये दो।”
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति न सिर्फ पैसे की मांग कर रहा है बल्कि परिवार की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाने की धमकी भी दे रहा है। वह कहता है कि यदि पैसा नहीं दिया गया तो वह वीडियो को वायरल कर उसके परिवार को बदनाम कर देगा।
महिला ने कहा कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए ताना मारते थे। कई बार उसे घर से निकाल दिया गया। साल 2016 में पंचायत के जरिए समझौता हुआ था, लेकिन उसके बाद भी अत्याचार बंद नहीं हुए। हाल के वर्षों में प्रताड़ना और बढ़ गई।
गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें :-