Hidden Camera in Bathroom: बाथरूम में लगा है कैमरा...कैसे नहाएं वहां? प्रशिक्षु महिला कॉन्स्टेबलों ने काटा बवाल / Image Source: Symbolic
गोरखपुर: Hidden Camera in Bathroom at PAC Gorakhpur 26वीं बटालियन पीएसी में प्रशिुक्षु महिला कॉन्स्टेबलों के साथ अत्याचार का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले अविवाहित प्रशिुक्षु महिला कॉन्स्टेबलों को प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाने पर मजबूर किया गया तो अब बुनियादी सुविधाओं को लेकर बवाल मचा हुआ है। प्रशिुक्षु महिला कॉन्स्टेबलों ने बुधवार को बुनियादी सुविधाओं का आभाव होने का अरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि प्रशिुक्षु महिला कॉन्स्टेबलों के बाथरूम में कैमरा लगा दिया गया है। बता दें कि करीब 598 महिला ट्रेनी, जो 2023 बैच की हैं और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण के लिए पहुंची हैं, उन्होंने खराब सुविधाओं और अव्यवस्थाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
Hidden Camera in Bathroom at PAC Gorakhpur प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशिक्षुओं की पूरी टीम पीएसी परिसर के सामने प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, इस दौरान प्रशिक्षुओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें न तो साफ पानी मिल रहा है, न नियमित बिजली और न ही शौचालय सही स्थिति में हैं। कई छात्राओं ने शिकायत की कि उन्हें खुले में नहाने को मजबूर होना पड़ा, क्योंकि नहाने के लिए पर्याप्त और सुरक्षित स्थान उपलब्ध नहीं हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें कुछ महिला प्रशिक्षु ये बातें कहती नजर आईं।
शुरुआत में प्रशिक्षुओं ने अपनी समस्याओं को उजागर करने के लिए कैंपस के बाहर सड़क को जाम कर दिया। हालांकि अधिकारियों ने उन्हें समझाकर अंदर भेज दिया, लेकिन वे फिर प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गईं और साफ शब्दों में कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे नहीं हटेंगी। कुछ महिला प्रशिक्षुओं ने यह भी आरोप लगाया कि बाथरूम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे उनकी निजता का हनन कर रहे हैं। हालांकि, इस पर पीएसी के कमांडेंट आनंद कुमार और जोन के आईजी प्रीतिंदर सिंह ने जांच कराई और बताया कि यह दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है। बाथरूम के अंदर या पास कोई कैमरा नहीं लगाया गया है।
बता दें कि हाल ही में अविवाहित प्रशिुक्षु महिला कॉन्स्टेबलों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराए जाने का भी मामला सामने आया था, जिसकी खबर लगते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया था। हालांकि मामले की जानकारी होने के बाद आईजी ने इस पर रोक लगा दी थी।
तीन टिलियन अर्थव्यवस्था वाले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ट्रेनी महिला पुलिस को नहानें खानें का पानी नहीं मिल पा रहा 😬😬
बताइए क्या हाल बना दिया है उत्तर प्रदेश का 😔
— GAURAV🇮🇳 (@GK010200) July 23, 2025