Hidden Camera in Bathroom: बाथरूम में लगा है कैमरा…कैसे नहाएं वहां? प्रशिक्षु महिला कॉन्स्टेबलों ने काटा बवाल, सड़क पर आकर रखी अपनी मांग

Hidden Camera in Bathroom: बाथरूम में लगा है कैमरा...कैसे नहाएं वहां? प्रशिक्षु महिला कॉन्स्टेबलों ने काटा बवाल, सड़क पर आकर रखी अपनी मांग

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 10:15 AM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 10:17 AM IST

Hidden Camera in Bathroom: बाथरूम में लगा है कैमरा...कैसे नहाएं वहां? प्रशिक्षु महिला कॉन्स्टेबलों ने काटा बवाल / Image Source: Symbolic

HIGHLIGHTS
  • बुनियादी सुविधाओं के अभाव में किया जोरदार प्रदर्शन
  • बाथरूम में कैमरे लगाने का आरोप
  • साफ पानी, बिजली और सुरक्षित स्नान की मांग

गोरखपुर: Hidden Camera in Bathroom at PAC Gorakhpur 26वीं बटालियन पीएसी में प्रशिुक्षु महिला कॉन्स्टेबलों के साथ अत्याचार का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले अविवाहित प्रशिुक्षु महिला कॉन्स्टेबलों को प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाने पर मजबूर किया गया तो अब बुनियादी सुविधाओं को लेकर बवाल मचा हुआ है। प्रशिुक्षु महिला कॉन्स्टेबलों ने बुधवार को बुनियादी सुविधाओं का आभाव होने का अरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि प्रशिुक्षु महिला कॉन्स्टेबलों के बाथरूम में कैमरा लगा दिया गया है। बता दें कि करीब 598 महिला ट्रेनी, जो 2023 बैच की हैं और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण के लिए पहुंची हैं, उन्होंने खराब सुविधाओं और अव्यवस्थाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

Read More: Indore News: एमपी में छिपा था बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी, क्रेन ड्राइवर बनकर बच रहा था पुलिस से, दिल्ली स्पेशल सेल ने दबोचा

प्रशिक्षुओं ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

Hidden Camera in Bathroom at PAC Gorakhpur प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशिक्षुओं की पूरी टीम पीएसी परिसर के सामने प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, इस दौरान प्रशिक्षुओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें न तो साफ पानी मिल रहा है, न नियमित बिजली और न ही शौचालय सही स्थिति में हैं। कई छात्राओं ने शिकायत की कि उन्हें खुले में नहाने को मजबूर होना पड़ा, क्योंकि नहाने के लिए पर्याप्त और सुरक्षित स्थान उपलब्ध नहीं हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें कुछ महिला प्रशिक्षु ये बातें कहती नजर आईं।

बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा

शुरुआत में प्रशिक्षुओं ने अपनी समस्याओं को उजागर करने के लिए कैंपस के बाहर सड़क को जाम कर दिया। हालांकि अधिकारियों ने उन्हें समझाकर अंदर भेज दिया, लेकिन वे फिर प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गईं और साफ शब्दों में कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे नहीं हटेंगी। कुछ महिला प्रशिक्षुओं ने यह भी आरोप लगाया कि बाथरूम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे उनकी निजता का हनन कर रहे हैं। हालांकि, इस पर पीएसी के कमांडेंट आनंद कुमार और जोन के आईजी प्रीतिंदर सिंह ने जांच कराई और बताया कि यह दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है। बाथरूम के अंदर या पास कोई कैमरा नहीं लगाया गया है।

Read More: Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमिंग का मजा अब दोगुना! फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स से जीतें शानदार रिवॉर्ड्स 

बता दें कि हाल ही में अविवाहित प्रशिुक्षु महिला कॉन्स्टेबलों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराए जाने का भी मामला सामने आया था, जिसकी खबर लगते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया था। हालांकि मामले की जानकारी होने के बाद आईजी ने इस पर रोक लगा दी थी।

 

किस मामले में महिला कांस्टेबलों ने प्रदर्शन किया?

बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, शौचालय व स्नान की बदहाली को लेकर।

क्या वाकई बाथरूम में कैमरा था?

जांच में पाया गया कि यह आरोप गलत है। कोई कैमरा बाथरूम के पास नहीं लगाया गया।

महिला कांस्टेबल किस बैच की हैं और कहां से आई हैं?

ये 2023 बैच की 598 ट्रेनी महिलाएं हैं जो यूपी के विभिन्न जिलों से गोरखपुर ट्रेनिंग में आई हैं।

क्या पहले भी विवाद हुआ था?

हाँ, इससे पहले अविवाहित महिला कांस्टेबलों से प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाने का विवाद उठा था।

प्रशासन ने क्या कार्रवाई की?

प्रशासन ने प्रदर्शन को शांत करने की कोशिश की और जांच करवाई, लेकिन छात्राएं अभी भी अपनी मांगों पर अडिग हैं।