Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए बब्बर खालसा से जुड़े एक सक्रीय आतंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पंजाब के गुरदासपुर में एक थाने पर हमला करने का आरोप भी था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस आतंकी की तलाश कर रही थी।
Read More : महिला से मिलने घर गया था एसआई, बंधक बनाकर महिलाओं ने की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
Indore News: दरअसल बीकेआई का सक्रिय सदस्य आकाशदीप और उसके अन्य साथियो ने गुरुदासपुर जिले के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर हमला किया था। बीकेआई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस तरह की जानकारी मिलने के बाद बीकेआई मॉड्यूल का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए गए। सूचना को विकसित करने पर पता चला कि बीकेआई से जुड़ा आकाशदीप गुजरात में कहीं छिपा हुआ है। उसे ढूंढने के लिए टीम को सक्रिय किया गया। कई दिनों तक अथक प्रयासों के बावजूद गुजरात में उसका पता नहीं चल सका। टीम ने उसकी तलाश जारी रखी और लगातार प्रयासों से पता चला कि वह मध्य प्रदेश चला गया है।
Read More : संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन आज, वोटर लिस्ट से लेकर ऑपरेशन सिंदूर मामले पर हंगामे के आसार
Indore News: इसके बाद तकनीकी रूप से भी आरोपी का पता लगाने के प्रयास किये गए जिसमे पता चला की आरोपी इंदौर के हीरानगर में एक क्रेन चालक बनकर अपनी पहचान छुपा कर रह रहा है। जिसके बाद दिल्ली की पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन की जानकारी को गुप्त रखा गया था। फिलहाल आरोपी को लेकर पुलिस दिल्ली में है और उससे पूछताछ की जा रही है।