Husband Wife News: पाई-पाई जोड़कर पति ने पढ़ाया, नौकरी लगते ही किसी गैर के प्यार में पड़ गई पत्नी! थाने पहुंचा पीड़ित
Husband Wife News: बताया जा रहा है कि पत्नी की एक विभाग में लिपिक की नौकरी लग गई है। इसके बाद पत्नी को दूसरे व्यक्ति से प्यार हो गया और वह अपने पति को छोड़कर चली गई । इतना ही नहीं उसने अपने नाम की जमीन भी बेच दी।
hasband and wife, image source: dil ka rishta
- सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता था पति
- कुछ पैसे बचाकर पति ने अपनी पत्नी के लिए जमीन भी खरीदी
- लिपिक की नौकरी लगते ही पत्नी को दूसरे व्यक्ति से प्यार हो गया
गोरखपुर: Husband Wife News, पति और पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक और मामला सामने आया है। मामला गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र का है। जहां पत्नी को पढ़ाने और सरकारी नौकरी दिलाने के लिए एक शख्स कई वर्षों तक परिवार से दूरकर सऊदी अरब में नौकरी करता रहा, वहां से जब वह पैसे भेजता था तो पत्नी पढ़ाई करती थी। इतना ही नहीं कुछ पैसे बचाकर पति ने अपनी पत्नी के लिए जमीन भी खरीदी, लेकिन जब पत्नी की नौकरी लग गई तो वह किसी गैर के प्यार में पड़ गई।
बताया जा रहा है कि पत्नी की एक विभाग में लिपिक की नौकरी लग गई है। इसके बाद पत्नी को दूसरे व्यक्ति से प्यार हो गया और वह अपने पति को छोड़कर चली गई । इतना ही नहीं उसने अपने नाम की जमीन भी बेच दी। आरोप यह भी है कि एक दिन सास-ससुर से मारपीट भी की, जिसके बाद पति शिकायत लेकर थाने पहुंचा, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता था पति
Husband Wife News, मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स ने पिपराइच क्षेत्र में पुलिस को इस बात की शिकायत की है। सीओ चौरीचौरा को इसकी जांच सौंपी गई है। पीड़ित अनुसार वह पिछले कई वर्षों से सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता था। पत्नी को पढ़ाता था कि उसकी सरकारी नौकरी लग जाए। इसके बाद वह अपने देश में आकर कुछ व्यापार कर लेगा। परिवार के खर्च के अलावा वह पत्नी की पढ़ाई के लिए भी रुपये भेजता था। उसके एक 14 साल का एक बेटा भी है।
पत्नी ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी
उसने पुलिस को बताया कि कुछ रुपए जोड़कर उसने पत्नी के नाम पर जमीन भी खरीदी। कुछ समय पहले पत्नी एक सरकारी विभाग में लिपिक बन गई। इसी दौरान उसे दूसरे व्यक्ति से प्यार हो गया। कुछ दिन बाद पति भी सऊदी अरब से वापस आ गया। घर में ही उसने एक किराने की दुकान खोल ली। लेकिन कुछ दिनों बाद पत्नी उसे छोड़कर चली गई। पत्नी ने खरीदी गई जमीन भी बेच दी। अब कोर्ट में भी उसने तलाक के लिए याचिका दायर की है। पत्नी पर यह भी आरोप है कि एक दिन वह दुकान में आई और सास-ससुर से मारपीट की। पति ने कहा कि वह तलाक नहीं चाहता।
read more: फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं ने ब्रिटिश वायुसेना के ठिकाने पर दो विमानों को नुकसान पहुंचाया

Facebook



