2380 new corona cases were found in the last 24 hours
लखनऊ : New variant of Corona BF.7 : चीन और अमेरिका समेत 5 देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र के साथ अब राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। सभी राज्यों में विदेश से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट रेंडम किया जा रहा है। साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की है और नए नियम लागू कर दिए हैं।
New variant of Corona BF.7 : कोविड-19 के नए वेरिएंट Omicron BF.7 के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सख्ती शुरू हो गई है और विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम जांच शुरू हो गई है। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को भी एक्टिव कर दिया गया है।
New variant of Corona BF.7 : इसके साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है और कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो डीएम ने उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पॉजिटिव रिपोर्ट की जीनोम सिक्वेंसिंग के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीज चीन में तबाही मचा रहे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 से संक्रमित तो नहीं है।
यह भी पढ़ें : CAF जवान ने प्रधान आरक्षक को मारी गोली, एक और आरक्षक पर भी किया हमला
New variant of Corona BF.7 : कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग और थाईलैंड में तेजी से बढ़ रहा है। इसके देखते हुए इन 5 देशों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। जबकि, अन्य देशों से आने वाले 10 प्रतिशत लोगों की जांच रैंडम तरीके से की जा रही है।
New variant of Corona BF.7 : इसके साथ ही विदेश से आने वाले ऐसे यात्रियों की भी पहचान की जा रही है, जिनमें सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे कोरोना वायरस के अन्य लक्षण दिख रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है और उनको होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही यूपी स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि विदेश से आने वाले लोगों की वापसी के बाद 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लिया जाए।
New variant of Corona BF.7 : यूपी सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए प्रशासन को स्वास्थ्य सुविधाओं को भी पर्याप्त रखने के निर्देश दिए हैं और आरटीपीसीआर टेस्ट, ऑक्सीजन, सीटी स्कैन, एक्सरे और पैथोलॉजी जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है। इसके साथ ही सरकार ने लोगों को भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं।