किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है सरकार: राकेश टिकैत

किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है सरकार: राकेश टिकैत

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 07:37 PM IST

बरेली (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के खिलाफ ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है।

टिकैत ने बरेली के नेहरू युवा केंद्र में आयोजित किसान महापंचायत में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी सही बोल रहे हैं। वोट चोरी तो 2014 के चुनाव से ही लोग करते आ रहे हैं। हमने तो पांच साल पहले ही कह दिया था कि वोट चोरी करके बेईमानी से सरकार सत्ता में आई है। रोजगार छीने जा रहे हैं। स्कूल बंद हो रहे हैं। यह सरकार किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है।’’

टिकैत ने कहा, ‘‘महापंचायत का उद्देश्य अधिकारियों को सचेत करना है। किसानों की जमीनों पर सरकार की नजर है। वह उसे हड़पना चाहती है और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। किसानों को सतर्क होना पड़ेगा। केंद्र सरकार की नजर किसानों की जमीनों पर है और किसानों को भी दिल्ली पर नजर रखनी पड़ेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक महापंचायत के माध्यम से हमने अधिकारियों को चेतावनी दे दी है। अगर उन्होंने अपनी सोच नहीं बदली तो हम महाआंदोलन करेंगे।’’

इस महापंचायत में हजारों किसान शामिल हुए।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी