बारात लेकर निकले दूल्हे के साथ हो गया खेला, फिर भाई ने रचाई दुल्हन से शादी, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
बारात लेकर निकले दूल्हे के साथ हो गया खेला, फिर भाई ने रचाई दुल्हन से शादी! Groom brother married the bride
Woman's demand for Groom
अलीगढ़। Groom brother married the bride उत्तरप्रदेश के सिकंदराराऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक की शादी अलीगढ़ के युवती से होना वाला था। लेकिन इससे पहले दूल्हे के बारात के दिन ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पूरे बारातियों के बीच हड़कंप मच गया। जब इस बात की जानकारी दुल्हन के परिजनों को मिली तो सब हैरान हो गए। दूल्हे के परिजनों ने उन्हें छुड़वाने की काफी कोशिश की, लेकिन पुलिस नहीं मानी।
आखिर क्या था पूरा मामला
Groom brother married the bride दरअसल, दूल्हे ने कुछ समय पहले एक शराब की दुकान में चोरी को अंजाम दिया था। मामले में दुकान के सेल्समैन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसको पुलिस काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसके फोन से सर्विलांस कर अकराबाद टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार कर लिया। इसको लेकर बारात में जा रहे दूल्हा के परिजन एवं सभी बाराती भी थाने पहुंच गए।
दूल्हे के भाई को करना पड़ा शादी
जब इस बात की जानकारी दूल्हे के परिजनों को मिली, तो पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और फिर बाद में दूल्हे के भाई को शादी करना पड़ा।

Facebook



