हमीरपुर में नहाते समय पैर फिसलने से कुएं में गिरने से छात्र की मौत

हमीरपुर में नहाते समय पैर फिसलने से कुएं में गिरने से छात्र की मौत

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 05:06 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 05:06 PM IST

हमीरपुर (उप्र), 28 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मुस्करा थाना इलाके में शुक्रवार को नहाते समय पैर फिसलने से 17 वर्षीय एक छात्र की कुएं में गिरने से डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हमीरपुर मुस्करा थाना के गांव ऐंझी निवासी अखिलेश राजपूत का बेटा यशवंत उर्फ गोलू (17) दोपहर के समय अपने घर के बाहर एक कुएं पर नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया।

उन्होंने बताया कि कुआं करीब 40-50 फीट गहरा था और उसमें पानी भरा हुआ था।

मुस्करा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेश कुमार ने बताया कि ”आस-पास के लोगों और परिवार के सदस्यों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुस्करा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’

उन्होंने बताया, ‘शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’

पुलिस के अनुसार यशवंत कस्बे में स्थित एक विद्यालय में दसवीं का छात्र था।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन