Boyfriend Suicide Case: तेरा डॉगी या मेरा?.. मालिकाना विवाद के बाद IT इंजीनयर ने फांसी लगाकर दी जान, गर्लफ्रेंड के साथ ठहरा था होटल में..

शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि उमेश और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ा एक पालतू कुत्ते को लेकर हुआ था। परिजनों का कहना है कि कुत्ता दोनों ने मिलकर खरीदा था, जबकि प्रेमिका का दावा है कि उसने कुत्ता अपने पैसों से लिया था।

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 10:53 AM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 10:55 AM IST

IT engineer commits suicide in Noida || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • नोएडा होटल में IT इंजीनियर ने प्रेमिका से झगड़े के बाद की आत्महत्या।
  • मृतक उमेश शादीशुदा था, पत्नी से तलाक का मामला चल रहा था।
  • कुत्ते की मालिकी को लेकर हुआ विवाद, मामले की जांच जारी।

IT engineer commits suicide in Noida: नोएडा: नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक होटल में 38 वर्षीय IT इंजीनियर उमेश ने आत्महत्या कर ली। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल वेमसन में ठहरे हुए थे। जानकारी के मुताबिक, रात में दोनों ने साथ में खाना खाया, लेकिन इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि इसी विवाद के बाद उमेश ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More: Delhi Seema Singh Murder Case: मेरठ से भी ज्यादा दर्दनाक है ये हत्याकांड.. बोरे में भरकर लाश पर सीमेंट की ढलाई.. फेंक दिया नाले में, पढ़ें पूरी कहानी

शादीशुदा था युवक, पत्नी से चल रहा था विवाद

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक उमेश पहले से शादीशुदा था और उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच तलाक का केस भी अदालत में विचाराधीन है।

Read Also: Congress on Tahawwur Rana: ‘मुंबई हमले में तहव्वुर राणा की बड़ी भूमिका नहीं, सिर्फ संदिग्ध’.. कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का बयान सुन फूट पड़ेगा आपका भी गुस्सा

कुत्ते को लेकर हुआ था झगड़ा

IT engineer commits suicide in Noida : शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि उमेश और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ा एक पालतू कुत्ते को लेकर हुआ था। परिजनों का कहना है कि कुत्ता दोनों ने मिलकर खरीदा था, जबकि प्रेमिका का दावा है कि उसने कुत्ता अपने पैसों से लिया था। इसी बात पर कहासुनी हुई और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उमेश ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

1. उमेश ने आत्महत्या क्यों की?

उमेश और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच एक पालतू कुत्ते को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी विवाद के बाद उमेश ने आत्महत्या कर ली।

2. क्या उमेश शादीशुदा था?

हाँ, उमेश पहले से शादीशुदा था और उसकी पत्नी से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था।

3. पुलिस इस मामले में क्या कर रही है?

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच कर रही है।