Hapur Latest Crime News: एक और ‘बेवफा बहू’ का पर्दाफ़ाश.. बॉयफ्रेंड से कराया ससुराल में 15 लाख की डकैती.. फिर सुनाई चौंकाने वाली कहानी..
जांच आगे बढ़ी तो घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे ने सारी सच्चाई बयां कर दी। डकैती के वारदात में कोई और नहीं बल्कि खुद नेहा शामिल थी।
Daughter-in-law got her in-laws robbed with boyfriend || Image- IBC24 News File
- इंदौर में पति की हत्या की साजिश में पत्नी सोनम और बॉयफ्रेंड राज शामिल,
- हापुड़ में बहु नेहा ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की ससुराल में डकैती,
- सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल, पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को किया गिरफ्तार,
Daughter-in-law got her in-laws robbed with boyfriend: हापुड़: सोमवार को इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या में कथित तौर पर शामिल उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने दावा किया है कि राज की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी सोनम ने अपने कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और उसके साथियों के साथ मिलकर रची थी।
वही सोनम का दावा इससे उलट है। उसने पुलिस को लूटपाट और फिर पति की हत्या की कहानी सुनाई है। बहरहाल मेघालय पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार कर लिया है। उससे कड़ाई से पूछताछ की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि, एक-दो दिनों के भीतर पुलिस इस पूरे प्रकरण का खुलासा कर दें।
Daughter-in-law got her in-laws robbed with boyfriend: इस पूरे मामले ने घर की बहु के अपने पति और ससुराल के साथ के पवित्र रिश्ते को दागदार कर दिया है। हर कोई हैरान है कि आखिर शादीशुदा महिला किस तरह अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा सकती है। वह कैसे उस घर को तबाह कर सकती है जहां वह पूरी उम्र के लिए शादी होकर आई है?
बहरहाल यह पूरा मामला देशभर में चर्चा में है तो एक और शातिर बहु की नई करतूत उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सामने आई है। यहाँ भी घर की बहु ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ससुराल के खिलाफ एक गहरी साजिश को अंजाम दिया। हालांकि यह प्रकरण हत्या का नहीं बल्कि लाखों रुपये की डकैती से जुड़ा है। पुलिस ने वारदात में शामिल बहु नेहा और उसके बॉयफ्रेंड निगम को गिरफ्तार कर लिया है।
Daughter-in-law got her in-laws robbed with boyfriend: जानकारी के मुताबिक़ हापुड़ जिले में पिछले दिनों एक घर पर डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया था। अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर 15 लाख का कैश व लाखो के ज़ेवर लूट ले गए। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो उन्होंने घर के सदस्यों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में बहु नेहा ने बताया कि डकैत एलआईसी एजेंट बनकर दाखिल हुए थे। हालांकि जांच आगे बढ़ी तो घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे ने सारी सच्चाई बयां कर दी। डकैती के वारदात में कोई और नहीं बल्कि खुद नेहा शामिल थी। जबकि इसे अंजाम देने वाला उसका बॉयफ्रेंड निगम था। फ़िलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।

Facebook



