Sharp Shooter Navin Kumar Killed: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार एनकाउंटर में ढेर.. हत्या-लूट जैसे 20 से ज्यादा मामलों में था वांटेड

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को नवीन कुमार की लोकेशन हापुड़ में ट्रेस की गई थी। हापुड़ में उसकी मौजूदगी के बाद पुलिस ने आनंद विहार कॉलोनी में उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन नवीन ने रुकने के बजाये पुलिस पर ही फायरिंग खोल दी।

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 08:20 AM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 08:22 AM IST

Lawrence Gang Sharp Shooter Navin Kumar Killed || Image- Sachin Kumar X Handle

HIGHLIGHTS
  • हापुड़ में मुठभेड़ के दौरान लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार मारा गया।
  • नवीन पर हत्या, डकैती, मकोका सहित 20 से ज्यादा गंभीर केस दिल्ली-यूपी में दर्ज थे।
  • एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ में आरोपी को ढेर किया।

Lawrence Gang Sharp Shooter Navin Kumar Killed: हापुड़: उत्तर प्रदेश की पुलिस को हापुड़ में बड़ी कामयाबी मिली है। यहाँ हुए एक भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को ढेर कर दिया है।

Read More: War Mock Drill Postponed: टाल दिया गया मॉक ड्रिल का प्लान.. ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत जम्मू-कश्मीर समेत इन राज्यों में थी तैयारी

एनकाउंटर में मारे गये नवीन कुमार पर हत्या, हमले, लूट, डकैती, मकोका के 20 से ज्यादा प्रकरण उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दर्ज थे। बताया गया है कि, एसटीएफ की नोएडायूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पहले नवीन कुमार की घेराबंदी की और फिर मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

Lawrence Gang Sharp Shooter Navin Kumar Killed: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को नवीन कुमार की लोकेशन हापुड़ में ट्रेस की गई थी। हापुड़ में उसकी मौजूदगी के बाद पुलिस ने आनंद विहार कॉलोनी में उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन नवीन ने रुकने के बजाये पुलिस पर ही फायरिंग खोल दी। इस जवाबी गोलीबारी में नवीन कुमार को गोली लगी और वह घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी फरार हो गया।

Read Also: Heavy Rain Alert in Madhya Pradesh: माह के आखिर में भारी बारिश की संभावना.. मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश के इन जिलों में अतिवृष्टि के आसार

गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले शूटर नवीन कुमार पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका समेत करीब 20 संगीन मामले दिल्ली और यूपी में दर्ज हैं। दिल्ली के दो मामलों में उसे न्यायलय से सजा भी सुनाई जा चुकी है।

1. नवीन कुमार कौन था और उसके खिलाफ क्या आरोप थे?

नवीन कुमार कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण और मकोका जैसे करीब 20 से अधिक संगीन मामले दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दर्ज थे। दो मामलों में उसे न्यायालय से सजा भी मिल चुकी थी।

2. पुलिस मुठभेड़ कब और कहाँ हुई?

यह मुठभेड़ हापुड़, उत्तर प्रदेश के आनंद विहार कॉलोनी में हुई। बुधवार को एसटीएफ नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने नवीन कुमार की लोकेशन ट्रेस कर घेराबंदी की थी। फायरिंग के दौरान वह गोली लगने से घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई।

3. क्या मुठभेड़ के दौरान कोई और आरोपी पकड़ा गया?

नवीन कुमार का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है। मुठभेड़ में केवल नवीन कुमार मारा गया है।