Lawrence Gang Sharp Shooter Navin Kumar Killed || Image- Sachin Kumar X Handle
Lawrence Gang Sharp Shooter Navin Kumar Killed: हापुड़: उत्तर प्रदेश की पुलिस को हापुड़ में बड़ी कामयाबी मिली है। यहाँ हुए एक भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को ढेर कर दिया है।
एनकाउंटर में मारे गये नवीन कुमार पर हत्या, हमले, लूट, डकैती, मकोका के 20 से ज्यादा प्रकरण उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दर्ज थे। बताया गया है कि, एसटीएफ की नोएडायूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पहले नवीन कुमार की घेराबंदी की और फिर मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
Lawrence Gang Sharp Shooter Navin Kumar Killed: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को नवीन कुमार की लोकेशन हापुड़ में ट्रेस की गई थी। हापुड़ में उसकी मौजूदगी के बाद पुलिस ने आनंद विहार कॉलोनी में उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन नवीन ने रुकने के बजाये पुलिस पर ही फायरिंग खोल दी। इस जवाबी गोलीबारी में नवीन कुमार को गोली लगी और वह घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी फरार हो गया।
गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले शूटर नवीन कुमार पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका समेत करीब 20 संगीन मामले दिल्ली और यूपी में दर्ज हैं। दिल्ली के दो मामलों में उसे न्यायलय से सजा भी सुनाई जा चुकी है।
Naveen Kumar, a sharpshooter and key member of the Lawrence Bishnoi gang, was killed in an encounter with the UP STF and Delhi Police Special Cell in Hapur’s Thana Kotwali area in Uttar Pradesh late Wednesday (May 28) night.
Gravely injured in the shootout, he was taken to a… pic.twitter.com/AVodlVqOiQ
— News9 (@News9Tweets) May 29, 2025