रेत से भरे ट्रक और ट्रेलर की बीच जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में चली गई तीन लोगों की जान

रेत से भरा ट्रक और ट्रेलर की बीच जबरदस्त भिड़ंत, Three People Died in Road Accident in Kaushambi District, Know Here

  •  
  • Publish Date - June 22, 2023 / 02:53 PM IST,
    Updated On - June 22, 2023 / 06:26 PM IST

Four people died

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह बालू से लदे एक ट्रक के सामने से आ रहे ट्रेलर ट्रक से टकराने से दोनों वाहन के चालक और एक खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More : विपक्षी एकता को दो दिन में दूसरा झटका, अब इस राष्ट्रीय पार्टी के बैठक में शामिल होने पर संशय..

उन्होंने बताया कि गैस कटर और जेसीबी की मदद से तीनों मृतकों के शव बाहर निकाले गए और घायल को इलाज के लिए फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक, सैनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गुलामी पुर गांव के पास कानपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक की बालू से लदे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन के केबिन के परखच्चे उड़ गए और उनमें सवार चारों लोग मलबे में फंस गए।

Read More : MP News : राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 अधिकारी बने IAS, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन 

सिंह के अनुसार, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और गैस कटर की मदद से दोनों वाहन के चालक और एक खलासी के शव बाहर निकाले और गंभीर रूप से घायल एक अन्य खलासी को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं।