UP News: बाढ़ से तबाही जैसा मंजर, 500 से ज्यादा गांवों में घुसा पानी, 6 लोगों की मौत

UP News: बाढ़ से तबाही जैसा मंजर, 500 से ज्यादा गांवों में घुसा पानी, 6 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 09:43 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 09:45 PM IST

UP News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • यूपी में 23 जिले और 565 गांव बाढ़ से प्रभावित
  • 6 लोगों की मौत, जिनमें 3 सांप के काटने और 3 बारिश/डूबने से
  • 2.16 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, राहत-बचाव अभियान जारी

लखनऊ: UP News उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में छह लोगों की मौत हो गई और राज्य के 500 से ज्यादा गांवों की दो लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राहत आयुक्त से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतापगढ़, बांदा व संत कबीर नगर में सांप के काटने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि संभल में अत्यधिक बारिश से एक व्यक्ति, लखनऊ और महोबा में डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: ग्रामीण परिवेश से निकलकर जिले में टॉप, सानू यादव बनीं सफलता की मिसाल, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया प्रोत्साहित 

UP News रिपोर्ट में बताया गया कि राज्य के 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ से प्रभावित जिलों में अयोध्या, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, बिजनौर, बदायूं, फरुखाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन, कासगंज, खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, संत कबीर नगर, उन्नाव और वाराणसी शामिल हैं।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: होनहार बेटियों को IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप, चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- बेटियों के सपनों, मेहनत और अटूट आत्मविश्वास का उत्सव है यह कार्यक्रम 

रिपोर्ट में बताया गया कि कुल 565 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और इनमें रहने वाले 2.16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों की मदद से युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित आश्रय व भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में बाढ़ से सबसे ज्यादा कौन से जिले प्रभावित हैं?

अयोध्या, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, गाजीपुर, गोरखपुर और लखीमपुर खीरी सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल हैं।

बाढ़ से अब तक कितने लोग प्रभावित हुए हैं?

राहत आयुक्त के अनुसार, करीब 2.16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में बाढ़ से अब तक कितनी मौतें हुई हैं?

पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 3 सांप के काटने और 3 बारिश या डूबने की घटनाओं से हुईं।