गोरखपुर (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) गोरखपुर जिले में पुलिस ने मंगलवार को 20 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि शिवानी निषाद नामक नवविवाहिता का खून से लथपथ शव गत 23 नवंबर की देर रात उसके माता—पिता के जंगल रसूलपुर गांव में स्थित पुराने घर के शौचालय में पाया गया था। उसकी शादी इसी साल नौ मई को देवरिया जिले में हुई थी। वह 21 नवंबर को अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिये मायके आयी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को शिवानी के पुराने प्रेमी विनय निषाद उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया। वह शिवानी के घर से बमुश्किल 500 मीटर दूर रहता था। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हंसिया भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक विनय को अपने किये का कोई पछतावा नहीं है। वह बार-बार यही कह रहा था कि उसने ”आखिरकार उससे छुटकारा पा लिया।”
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक श्वान दल ने कई बार विनय के घर तक गंध का पता लगाया। कॉल रिकॉर्ड से यह भी पुष्टि हुई कि शिवानी और विनय ने उस रात भी बात की थी।
शादी के वीडियो फुटेज में विनय जयमाल की रस्म के दौरान रात करीब 10 बजे शिवानी के पास खड़ा दिखा। उसके बाद दोनों वहां से गायब हो गये थे, जिससे विनय पर शक और पक्का हो गया।
प्रसाद के मुताबिक पूछताछ के दौरान विनय ने कुबूल किया कि उसका और शिवानी का तीन साल तक प्रेम प्रसंग रहा था। शिवानी के रिश्तेदार की शादी की रात वे दोनों (शिवानी और विनय) शिवानी के माता—पिता के पुराने घर गये थे और वहां उसके उद्यान में उससे करीब चार घंटे बातें करता रहा। इस दौरान वह उसके साथ ही रहने की जिद करने लगी।
पुलिस को विनय ने बताया कि इसके बाद देर रात करीब दो बजे उसने शिवानी का माथा चूमा, उसे गले लगाया और हंसिया से उसका गला काट दिया। पुलिस ने बताया कि विनय उसके मरने तक उसके पास रहा और फिर वह वहां से भाग गया।
भाषा सं. सलीम संतोष
संतोष