UP Road Accident News: तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की हुई मौत, 5 की हालत गंभीर

UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार को एक पिकअप वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे उसके चालक की मौत हो गयी

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 09:57 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 10:02 PM IST

Road Accident in Jabalpur/ Source- IBC24 File Photo

अमेठी: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार को एक पिकअप वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे उसके चालक की मौत हो गयी और पांच अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र में अयोध्या-जगदीशपुर मार्ग पर अलीनगर के पास हुआ।

UP Road Accident News: थाना प्रभारी निरीक्षक तनुज पाल ने बताया कि जब रानीगंज निवासी रिक्शा चालक महताब (35) सवारियों को लेकर जा रहा था तभी पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे महताब सहित छह लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को जगदीशपुर के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महताब को मृत घोषित कर दिया। पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Desi Bhabhi Hot Sexy Viral Video: बिस्तर पर देसी भाभी ने पार की बोल्डनेस की हद, सेक्सी वीडियो देख आहे भरने पर मजबूर हुए युवा