Savarkar's image on Indian currency
मेरठ (उप्र) 26 फरवरी (भाषा) अखिल भारत हिंदू महासभा ने रविवार को भारतीय मुद्रा पर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर उसके स्थान पर विनायक दामोदर सावरकर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर लगाने की मांग की।
हिंदू महासभा ने भारत सरकार को लिखे एक खुले पत्र में संसद भवन को जाने वाली सड़क का नाम भी सावरकर के नाम पर करने की मांग की।
हिंदू महासभा के नेताओं ने कहा कि यह केंद्र की (नरेंद्र)मोदी सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष सावरकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
गौरतलब है कि रविवार को यहां शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में सावरकर की 58 वीं पुण्यतिथि हवन पूजा व अनुष्ठान कर मनाई गई।