UP Crime News: पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के भाई और मां की तलाश जारी, हैरान करने वाला है मामला

UP Crime News: दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की हत्या करने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 01:48 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 01:50 PM IST

Maharashtra Crime News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने की पत्नी की हत्या।
  • पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार।
  • आरोपी के भाई और मां की तलाश में जुटी पुलिस की टीम।

बलिया: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया नगर में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की हत्या करने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि खुशी वर्मा (25) की रविवार को ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुराल पक्ष ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

यह भी पढ़ें: Vikram Solar Share Price: IPO को मिली 56 गुना बोली, लेकिन लिस्टिंग सिर्फ2% प्रीमियम पर, क्या करें निवेशक? 

मृतका के भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ की शिकायत

UP Crime News:  पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि, बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले के निवासी रिंकू वर्मा की तहरीर पर सोमवार को खुशी के पति रवि गिरि, देवर राजू गिरि और सास के खिलाफ दहेज हत्या के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि रिंकू वर्मा ने अपनी तहरीर में उल्लेख किया है कि, उसकी बहन की शादी ढाई वर्ष पूर्व रवि कुमार गिरि से हुई थी तभी से गिरि और ससुराल के अन्य लोग उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Women In MP Consume Most Alcohol: ‘मध्यप्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा पीतीं हैं शराब’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया दावा, मीडिया के सामने कही ये बात

पुलिस ने मृतका के पति को किया गिरफ्तार

UP Crime News:  उन्होंने आरोप लगाया कि इसी कारण 24 अगस्त को आरोपियों ने उसकी बहन की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को आरोपी पति रवि कुमार गिरि को बन्धा रोड स्थित बेदुआ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।