आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को उत्तर प्रदेश के गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया

आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को उत्तर प्रदेश के गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया

  •  
  • Publish Date - March 19, 2024 / 08:41 PM IST,
    Updated On - March 19, 2024 / 08:41 PM IST

लखनऊ, 19 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग की अनुमति से 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दीपक कुमार को राज्‍य के अपर मुख्‍य सचिव (गृह) का दायित्व सौंपा गया है। कुमार के पास वित्‍त विभाग का भी कार्यभार है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कुमार की नियुक्ति की पुष्टि की।

कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस पद पर पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करेंगे। कुमार इससे पहले उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में गृह सचिव का दायित्व निभा चुके हैं।

लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया था।

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव (गृह) के पद पर तैनात संजय प्रसाद से सोमवार को पद से हटा था जबकि उनके पास मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव का दायित्व यथावत बना हुआ है।

सरकार ने गृह विभाग के प्रमुख पद के लिए आलोक कुमार, दीपक कुमार और अजय चौहान के नाम आयोग को भेजे थे, जिनमें से दीपक कुमार के नाम पर मुहर लगी।

भाषा संजय आनन्द जोहेब

जोहेब